लखनऊ: चिड़ियाघर के पास तेज आवाज वाले पटाखे नहीं जलाने की अपील

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 05:15 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों से वन्य जीवों के हित में तेज आवाज वाले पटाखे नहीं जलाने की अपील की है।

प्राणि उद्यान के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि चिड़ियाघर के अधिकारी और कर्मचारियों ने लोगों के घर जाकर जागरूक किया कि दीपावली पर तेज आवाज वाले पटाखे न जलाएं। रॉकेट एवं ऐसे पटाखे जो ऊपर जाकर फटते हो, न जलाएं। इन पटाखों से प्राणी उद्यान में वन्यजीवों को हानि पहुंचने का खतरा है। प्राणि उद्यान के वन्यजीवों को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आप लोगों से अनुरोध है कि ईको ग्रीन दीपावली मनाएं।

गौरतलब है कि, राज्य सरकार ने SC के निर्देशानुसार दिवाली की रात 8 से 10 बजे दो घंटे ही पटाखे जलाने के निर्देश दिए हैं। 10 बजे के बाद पटाखे जलाने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Deepika Rajput