लखेरी बांध जलाश्य के जलभराव क्षेत्र में आने वाले दो गांव खाली करने की अपील

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 10:38 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मऊरानीपुर के पास स्थित लखेरी बांध के जलाश्य को मानसून काल में स्वीकृत स्तर तक भरने की प्रक्रिया शुरू होने से डूब क्षेत्र में आने वाले दो गांवों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की गयी है।       

अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग खंड--5 सिद्धार्थ कुमार सिंह ने गुरूवार को लोगों से गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह लखेरी बांध को मानसून काल में उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 184.00 मीटर के आरएल तक भरा जा रहा है।      

वर्तमान में बारिश की तीव्रता को देखते हुए बांध में होने वाले जल भराव के कारण अपरिहार्य परिस्थतियों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बांध के डूब क्षेत्र से प्रभावित क्रवेरा, बुढाई गांव की आबादी को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना दी जाती है। अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड-5 श्री ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि जान माल के नुकसान से बचा जा सके।

Content Writer

Mamta Yadav