शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, APPLE की स्पेलिंग नहीं बता सके कक्षा-4 के स्टूडेंट

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2016 - 02:06 PM (IST)

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता की पोल गुरुवार को तब खुल गई, जब डीएम अजय यादव कुर्सी के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर रजिस्टर्ड 302 स्टूडेंट्स में से महज दो सौ स्टूडेंट ही मिले। वहीं डीएम के पूछने पर कक्षा चार के स्टूडेंट एप्पल की स्पेलिंग भी नहीं बता सके। इसके बाद डीएम स्कूल की रसोई में पहुंचे तो वहां भी गंदगी मिली। पूरे कमरे में कालिख लगी थी। जगह-जगह जाला लगे होने पर डीएम ने हेड टीचर के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य को फटकार लगाई। उन्होंने जिम्मेदारों को रसोईघर में अंधेरे को दूर करने के भी निर्देश दिए।