निजी अस्पताल की मनमानी, नॉर्मल डिलीवरी के बावजूद थमा दिया 8 हजार रुपये का बिल

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 05:56 PM (IST)

बाराबंकी: जिले में एक निजी अस्पताल ने प्रसव के लिए आ रहे मरीजों से लूट मचा रखी है। यहां आने वाली प्रसूता महिलाओं से नॉर्मल डिलीवरी में अस्पताल द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही हैं। विरोध करने पर अस्पताल के स्टाफ द्वारा मरीज के परिजनों से अभद्रता की जाती है। वहीं पीड़ित ने अपना दर्दबयां करते हुए कहा, वह सुबह अपनी पत्नी को अस्पताल में  भर्ती कराया था। जहां पर उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई। उसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन ने उससे मनानी तरीके से उसे आठ हजार रुपये  का बिल थमा दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला बाराबंकी जिले के दरियाबाद कस्बे का बताया जा रहा है।  यहां पर हॉस्पिटल मानकों को ताक पर रखकर जीवनधारा नाम के निजी हॉस्पिटल संचालित हो रहा है।  जहां पर नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है। आज क्षेत्र के कमेली गांव की एक महिला को परिजनों ने डिलीवरी के लिए इस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही महिला का नार्मल प्रसव हुआ। महिला के परिजनों द्वारा डिलीवरी का चार्ज पूछे जाने पर वहां मौजूद स्टाफ ने 8 हजार का बिल बताया। इस बात को लेकर मौजूद स्टाफ और परिजनों में काफी हंगामा हुआ। पीड़ित ने बताया कि वह इतनी मोटी रकम कहां से लाएगा। 

Content Writer

Ramkesh