जब्त होंगे बाहुबली पूर्व विधायक सोनू सिंह के शस्त्र, पुलिस ने घर पर चस्पाया नोटिस

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 10:22 AM (IST)

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बाहुबली पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के 2007 में निरस्त हुए लाइसेन्सी असलहे को तत्काल थाने में जमा करने के आदेश जारी किये हैं।  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि सोनू सिंह के लाइसेंसी असलहे का दुरुपयोग एवं शस्त्र लाइसेन्स का उल्लंघन करने के बाबत वर्ष 2007 में शस्त्र लाइसेन्स निरस्त करते हुए लाइसेन्सी एसबीबीएल 12 बोर, .315 बोर रायफल को जमा करने के लिये आदेशित किया गया था, जिस पर उसने कोई अमल नही किया।

उन्होंने बताया कि सोनू ने शस्त्र का दुरुपयोग किया था, जिसके सम्बन्ध में शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस पर आज दोबारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पूर्व विधायक के पूर्व में निरस्त लाइसेन्सी असलहे जमा कराने का आदेश दिया जिसके अनुपालन में आज थानाध्यक्ष धनपतगंज आदेश की नोटिस की प्रति लेकर उनके घर पहुँचे। पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक के फरार चलने के कारण उनके पैतृक आवास पर आदेश की नोटिस चस्पा कर दिया गया।

Content Writer

Moulshree Tripathi