नाजुक हालात से निपटने के लिए सक्षम और तैयार है सेना: जनरल रावत

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 04:08 PM (IST)

 

नोएडाः थलसेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने शनिवार को कहा कि देश में इन दिनों बने नाजुक हालात से निपटने के लिए देश की तीनों सेनाएं पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं और सेना किसी भी स्थिति में देश तथा तिरंगे की आन-बान तथा शान को झुकने नहीं देगी।

जनरल रावत ने यहां सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्घांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सेना का मनोबल ऊंचा है तथा तैयारी पूरी है।’’ उन्होंने कहा कि नोएडा का शहीद स्मारक न सिर्फ नोएडा बल्कि दिल्ली व पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की शान तथा गौरव है। इसका जिस तरह से बेहतर रखरखाव किया जा रहा है वह सराहनीय है।

इससे पहले जनरल रावत ने शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जनरल रावत की पत्नी तथा आर्मी वाइव्स वेल्फेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मधुलिका रावत भी मौजूद थीं। श्रद्धांजलि देने के उपरांत थलसेना अध्यक्ष ने शहीदों के 38 परिवारों से मुलाकात की तथा वार्षिक समारोह के सोविनियर 2019 का विमोचन भी किया।

Tamanna Bhardwaj