सेना का जवान बना हैवान ! 6 सालों तक किया युवती का शारीरिक शोषण, शादी की बात पर मुकरा; पीड़िता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 03:38 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): सरकारी दावा है कि महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है लेकिन आए दिन कहीं ना कहीं से महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के मामले फिर भी सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला मेरठ में सामने आया है, जहां एसएसपी ऑफिस पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची एक पीड़िता ने सेना के एक जवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि सेना के जवान उसे प्रेमलाल में फंसा कर बीते 6 साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा और अब सेना में नौकरी लगने के बाद युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है।
दरअसल, मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती एसएसपी का ऑफिस में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची। जहां पीड़िता ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान युवक के द्वारा 6 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए और आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देता रहा। पीड़ित युवती का आरोप है कि 1 साल पहले आरोपी की सेना में नौकरी लग गई है और जब उसने युवक से शादी की जिद की तो आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया जिसके चलते पीड़िता ने आरोपी युवक के घर पहुंच कर उसके परिजनों से इसके बारे में बताया तो उसके परिजनों के द्वारा भी पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि उसने इस घटना की शिकायत थाना पुलिस से भी की लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते पीड़िता ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में आला पुलिस अधिकारियों के द्वारा पीड़िता को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।