फरवरी 2020 से हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेला लगाने का CM ने दिया निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 05:55 PM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिया है कि फरवरी 2020 से हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आरोग्य मेला लगाया जाए। लगातार 2 साल तक चलने वाले आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोगों के रोकथाम के लिए जागरुक करना होगा। इससे संबंधित सभी विभाग मिलकर एक सरल भाषा में एक फोल्डर तैयार कर लें

पर्याप्त है पैसा, नहीं है कमी
बता दें कि मौका था महत्वाकांक्षी जिलों की समीक्षा बैठक का जहां CM ने कहा कि अगर कहीं जमीन की समस्या है तो संबंधित जिले के CDO इसे व्यक्तिगत रुप से हल करें पर्याप्त पैसा है। जनपद खनिज फाउंडेशन और कॉरपोरेट से पैसा लें। इस काम में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

छोटे बच्चों के मनोरंजन व बैठने की करें व्यवस्था
CM ने कहा कि आयोजन में आने वाले बच्चों की उम्र 3 वर्ष होगी इस लिहाज से उनके मनोरंजन व बैठने अच्छी से पूरी व्यवस्था करें। DM महीने में और CDO 15 दिन में इसकी समीक्षा करें। प्राइमरी स्कूलों और केंद्रों पर सोनल पैनल लगवाएं।

हर गांव में हो खेल का एक मैदान
उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए खेल का मैदान बहुत जरुरी होता है इसकी समीक्षा करके हर गांव में खेल का एक मैदान बनवाएं, जिससे बच्चों का बचपन सुरक्षित रहे।

Ajay kumar