कल से प्रयागराज में लागू होगी ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल'' की व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 02:28 PM (IST)

प्रयागराजः जीवन सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार से ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल' व्यवस्था लागू की जाएगी।

हेलमेट नहीं लगाने वालों को होगा ई-चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है। जीवन बहुमूल्य है और इसकी सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में 25 पेट्रोल पंप हैं, जहां पर बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल या स्कूटर चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में गुरुवार से ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल' व्यवस्था लागू की जाएगी। हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले चालकों का ई-चालान किया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि पेट्रोल पंप पर कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पंप पर यूपी-100 के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतल में भी पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

Deepika Rajput