कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 12:05 PM (IST)

कानपुरः अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कानपुर पुलिस लगातार रात में गश्त कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल, देर रात अनवगंज थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लग गए। पुलिस के जब बदमाशों का पीछा किया तो जल्दबाजी में बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश आरिफ उर्फ गुलशन के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

घटनास्थल से पुलिस ने आरिफ की मोटरसाइकिल एक तमंचा बरामद किया है। घायल अपराधी आरिफ के ऊपर कानपुर जनपद में वाहन चोरी, लूट, एनडीपीएस की धाराओं में 11 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस उसके साथी की तलाश में जुट गई है।

Tamanna Bhardwaj