नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 11:47 AM (IST)

प्रयागराज: सपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में लगातार गैरहाजिर रहने पर माननीयों की विशेष अदालत ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी।

बता दें कि मामला 6 फरवरी 2017 का बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र का है। आरोप है कि संत विश्वनाथ दास के जन्मोत्सव का कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित था। जिसमें मुख्य अतिथि रामगोविंद चौधरी समाजवादी पार्टी के विधानसभा बांसडीह से प्रत्याशी थे। कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने सपा का चुनाव चिन्ह बताकर प्रचार किया और पर्चे बांटे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static