मुश्किल में घिरे SP MLA नाहिद हसन, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 05:26 PM (IST)

शामलीः उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक नाहिद हसन मुश्किल में घिर गए हैं। उनके खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विधायक को गिरफ्तार करने आरपीएफ व शामली पुलिस टीम पहुंची थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिले।

बता दें कि, पिछले दिनों एसडीएम कैराना अमित पाल और सीओ राजेश तिवारी झिंझाना रोड पर जा रहे थे। इस दौरान वहां एक पजेरो गाड़ी खड़ी हुई थी। चालक से गाड़ी के कागज मांगने पर पता चला कि यह कार नाहिद हसन की है। मौके पर गाड़ी के कागजात मांगने पर विधायक और उन अधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई थी। विधायक द्वारा अधिकारियों के साथ किए गए व्यवहार की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थी।

इसके बाद सपा विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई। बता दें कि, उनके खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी काम में बाधा डालना, धमकाने, 7 सीएलए एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।

Deepika Rajput