तिरंगा यात्रा के वीडियो में आपत्तिजनक ऑडियो डालकर वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार, हिंदू संगठन ने दर्ज कराया मुकदमा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 04:23 PM (IST)

बुलंदशहर: तिरंगा यात्रा के वीडियो का संपादन कर वीडियो में कथित आपत्तिजनक ऑडियो डालने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। खुर्जा के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिले के अरनिया थाना अंतर्गत सरसौल गांव में तिरंगा रैली का एक आपत्तिजनक वीडियो हमारे संज्ञान में आया जिस पर कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय जिहान खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिहान खान ने कथित तौर पर मूल वीडियो को संपादित किया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस प्रकरण में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 

बता दें कि तिरंगा यात्रा के दौरान एक युवक ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर वीडियो को एडिट कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद  पुलिस ने संज्ञान लेते हुए  तत्काल अरनिया थाने में मुकदमा पंजीकृत कर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है उधर हिंदू संगठन के लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


 

Content Writer

Imran