मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: दोबारा शादी करने वाले 3 जोड़े गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 05:25 PM (IST)

नोएडाः गरीब बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दोबारा शादी करने वाले 3 जोड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इन जोड़ों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शादीशुदा होने के बावजूद इन लोगों ने दोबारा सामूहिक विवाह योजना में शामिल होकर पैसे और ज्वेलरी की लालच में शादी की। सभी आरोपी बम्बवाड़ गांव के रहने वाले हैं। तीनों जोड़ों के बच्चे भी है। बम्बवाड़ गांव के प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने तीनों जोड़ों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें कई जोड़ों ने सरकारी लाभ लेने के लिए दोबारा शादी कर ली थी। इस योजना का मकसद था कि गरीब बेटियों की शादी की जा सके, लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत तरीके से फायदा उठाया।