BJP सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 12:19 PM (IST)

प्रयागराजः एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज सहित 5 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इन सब पर धोखाधड़ी से श्मशान घाट की जमीन का बैनामा अपने नाम करा लेने का आरोप है। विशेष न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।

गौरतलब है कि, 2012 में साक्षी महाराज, प्रेम सिंह, मुकेश कुमार, जय प्रकाश और चोखेलाल ने साजिश करके श्मशान की जमीन का बैनामा अपने पक्ष में करा लिया था। मामले की रिपोर्ट जबर सिंह ने थाना कोतवाली नगर, एटा में दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया। पत्रावली का अवलोकन करने के बाद विशेष न्यायाधीश पवन कुमार ने पाया कि सभी अभियुक्तों पर आरोप तय होना है, लेकिन वो सब उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में विशेष न्यायाधीश ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। 
 

Deepika Rajput