फिल्म ​'पद्मावती' पर अब अरशद फारूकी ने भी दिया बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 03:08 PM (IST)

सहारनपुर(रामकुमार पुंडीर): फिल्म ​'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवाद के बीच दारूल उलूम के पूर्व चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को भाईचारा खत्म करने वाली फिल्म पर रोक लगा देनी चाहिए।

फतवा विभाग के मुफ्ती  ने कहा कि फिल्म का मकसद लोगों में अच्छाई पैदा करने वाला होना चाहिए। एेसी फिल्में नहीं बननी चाहिए जिससे समाज में विरोध पैदा हो। फिल्म ऐसी बने जिससे समाज और देश के लोगों के बीच एकता का संदेश जाए।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिन फिल्मों की वजह से लोगों को धार्मिक रूप से ठेस पहुंचती हैं, वो फिल्में नहीं बननी चाहिए। ​'पद्मावती' या कोई भी ऐसी फिल्म जिसकी वजह से आपसी भाईचारा खत्म हो उनपर सरकार को जल्द ही रोक लगा देनी चाहिए।

बता दें कि फिल्म 'पद्मावती' का पहले भी सहारनपुर में कई जगह विरोध हुआ है। जिसके चलते फिल्म के निर्माता निर्देशक के पुतले जलाए गए। विरोध कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर यह फिल्म यहां के सिनेमाघरों में चलाई जाती है तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा।