अपराधियों की बजाए सांप-बिच्छू पकडऩे में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2015 - 06:29 PM (IST)

आगरा: शहर से करीब 80 किमी दूर पिनाहट ब्लॉक में चंबल नदी के किनारे मंसुखपुरा पुलिस स्टेशन है। यहां की पुलिस अपराधियों की बजाए सांप-बिच्छुओं को पकडऩे में जुटी हुई है। जी हां, थाने की हालत इतनी जर्जर है कि यहां जहरीले सांप और बिच्छुओं ने अड्डा बना लिया है। ऐसे में पुलिस को दिनरात चौकस रहना पड़ता है। यही नहीं, इन्हें पकडऩे का काम भी पुलिस को ही करना पड़ता है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि थाने के गेट पर एक मटका रखा हुआ है। पुलिसकर्मी सांप और बिच्छुओं को पकड़कर इस मटके में जमा करते हैं, ताकि ये किसी को काट न लें। इसके बाद इन्हें दूर ले जाकर फेंका जाता है। यही नहीं, पुलिस के साथ-साथ थाने में बंद बदमाशों को भी इनके काटने का डर बना रहता है।

पोस्टिंग का मतलब कालापानी की सजा-
कहा जाता है कि इस थाने में पोस्टिंग होने का मतलब है कालापानी की सजा। यहां के इंस्पेक्टर अशोक कुमार की तैनाती इसी महीने हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन की हालत बेहद जर्जर है। कभी-कभी तो यहां बैठना भी दूभर हो जाता है। हालांकि, नया पुलिस स्टेशन बनकर लगभग तैयार हो गया है। कुछ दिनों में सभी वहां शिफ्ट हो जाएंगे, लेकिन तब तक यहां सांप और बिच्छुओं के डंक से बचकर रहना पड़ेगा।

रोजाना पकड़े जाते हैं 20 बिच्छू और 6 सांप-

इंचार्ज ने बताया कि बुधवार को यहां करीब 12 बिच्छू और एक सांप को पकड़ा गया है। सिपाही रामअवतार कहते हैं कि यहां दिनभर में रोजाना 20 से ज्यादा बिच्छू और लगभग छह सांप पकड़े जाते हैं। रात के वक्त ज्यादा चौकस रहना पड़ता है, क्योंकि उस समय बिच्छू को देखना मुश्किल हो जाता है।

इस थाने में नहीं आना चाहते पुलिसकर्मी-
बताया जाता है कि यदि किसी पुलिसकर्मी की इस थाने में पोस्टिंग हो जाती है तो वह बीमारी का बहाना बनाने लगते हैं, क्योंकि हालत देखकर यहां कोई भी नहीं आना चाहता है। यहां तैनात पुलिसवाले कहते हैं कि पूरा दिन सांप-बिच्छू को पकडऩे में बीत जाता है तो अपराधियों को कैसे पकड़ेंगे।