पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष, एक की मृत्यु, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2015 - 11:47 AM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मूढापाण्डे क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और 10 से अधिक लोग घायल हो गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन कुमार ने बताया कि कल रात कटघर थाने के तीन पुलिसकर्मी मूढापाण्डे क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव में दबिश देने गये थे। वहां से अतीक नाम के एक व्यक्ति को पकड़कर ला रहे थे कि पडोस के गांव वीरपुर के लोगों ने इन्हें घेर लिया। ग्रामीणों ने पथराव शुरु कर दिया। दोनों ओर से पत्थर और गोलियां चलीं। पथराव में तीनों सिपाही और 10 ग्रामीण घायल हो गये। ग्रामीणों ने पथराव के बाद अतीक को छुड़ा लिया। घायल तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कुमार ने बताया कि इसी बीच सुबह गांव के बाग में अशरफ नाम व्यक्ति का शव मिलने से दोबारा तनाव फैल गया, हालांकि स्थिति नियंत्रण में कर ली गयी है। गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ लगातार बैठके चल रही हैं। अशरफ को गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिना सूचना के दबिश देने जाने के आरोप में तीनों सिपाहियों प्रेम, राजन और तौसीफ को निलंबित कर दिया गया है। अशरफ के पिता और पुलिस दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।