सी.एम.ओ. ने हरी झडीं दिखाकर किया एम्बुलेंस का उदघाटन

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2015 - 09:07 PM (IST)

सहारनपुरः मीडिया एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर एक एम्बुलेंस का उदघाटन सी. एम.ओ द्वारा हरी झडीं दिखाकर किया गया। सहारनपुर नगर के नुमाइस कैपं मे मीडिया एसोसिएशन  के जिला कार्यालय पर मीडिया द्वारा जनहित मे चलाई गई एक एम्बुलेंस का उदघाटन सी. एम. ओ. डां सईद मौहमद द्वारा हरी झडी़ दिखाकर किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि जो काम मीडिया एसोसिएशन ने किया है वह बडा  सराहनीय कदम है इसका लाभ गरीब जनता को जरूर मिल सकेगा और जहा सरकारी एम्बुलेंस नही जा सकती वहा यह एम्बुलेंस जा पायेगी और इसका लाभ सभी को मिल पाएगा।

इनके अलावा मीडिया एसोसिएशन के अधयक्ष राकेश कश्यप ने कहा कि यह कदम मेरा अकेले का नही बल्कि  सभी पत्रकारो का है और इसी तरह हमे आगे भी सबका प्यार व आर्शीवाद मिलता रहेगा। हमे आशा है कि इनके अलावा समाज सेवी अनिल रसवंत ने भी अपने विचार मे कहा कि सभी पत्रकार बधाई के पात्र है जिन्होंने गरीबो की सेवा के लिए यह कदम उठाया। वही पत्रकार मनीष अग्रवाल एव अशोक शर्मा ने भी कहा कि इस एम्बुलेंस कि सुविधा 24 घटें जिला अस्पताल के ऐमरजेंन्सी पर मिल सकेगी। जिसमे केवल पत्रकारो को नि़ःशुल्क सुविधा का लाभ मिल सकेगा और अन्य सभी को भी छूट का लाभ दिया जायेगा।

इस दौरान विशाल कश्यप, पवन शर्मा, लवली, अभिमन्यु, बृजमोहन, अमान उला शौकिन, सजयं सिहं, नितिन, आशीश,प्रवेज, शकील  रिजवान, दीपक नंद किशोर,  रेखा कश्यप, रेनु पतं, विपिन बजाज, विक्रम, सजीवं सैनी, प्रेम सैनी ,राहुल भारद्राज ,रिंकु, मोनी, करण, गिरधर, अनुभव , सुभाष गोस्वामी,  मनोज धीमान, श्याम कुमार,  मनीष कश्यप, विपिन डोलका  सहित काफी पत्रकार मौजूद रहे।