...जब अर्थी पर बैठ नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2015 - 07:13 PM (IST)

बस्ती(विवेक त्रिपाठी): जनपद में पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रत्याशियों ने जनता को रिझाने का नायाब तरीका शुरू कर दिया है। दिग्गज जहां अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो नामांकन के दौरान बाहुबल की जगह अर्थी पर बैठ कर व अन्य तरीकों से जनता के बीच पैठ बनाने की जुगत में लगे हैं। पंचायत चुनाव अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह अपने पिता द्वारा बनाई गई फील्ड के जरिए चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

वहीं कुदरहा प्रथम से लवकुश धोबी ने नए अंदाज में नामांकन करके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। लवकुश धोबी ने बाकायदा नामांकन दाखिल करने के लिए अर्थी सजवाई, अर्थी पर बैठ कर पूरे शहर में घूमते हुए एडीएम कार्यालय पहुंच कर नामांकन भरा। लवकुश धोबी ने कहा की पिछले 15 सालों से जनता के बीच में हूं। लेकिन जनता ने उन्हें अब तक नहीं जिताया है। मैं लगातार कई बार से चुनाव हारते आ रहा हूं, जनता या तो इस बार वोट देकर जिताए नहीं तो मेरे ब्रहम्म भोज में आकर खाना खाए।