गाय जानवर है, मैं माता-वाता नहीं मानता: काटजू

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 11:46 AM (IST)

वाराणसी(विपिन मिश्रा): पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। देश में बीफ पर छिड़े सियासी घमासान में काटजू भी कूद पड़े हैं। काटजू ने कहा कि मैं बीफ खाता हूं और खाता रहूंगा। मुझे कौन रोक सकता है। दुनियाभर के लोग खाते हैं। गाय जानवर है, मैं माता-वाता नहीं मानता। 
 
भारत के अधिकतर नेता बदमाश, निकम्मे हैं, इन्हें फांसी हो
दादरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के अधिकतर नेता बदमाश हैं, निकम्मे हैं। इन नेताओं ने देश को लूट लिया है, सब लुटेरे हैं, सबको फांसी होनी चाहिए। ज्यादातर नेताओं को मैं नीच मानता हूं, जिन्होंने देश को लूट लिया है, बर्बाद कर दिया है।  

गोमांस पर काटूज के बयान से सड़कों पर उतरे छात्र  
पूर्व न्यायाघीश काटजू के खुद गौमांस खाने के कथित बयान के खिलाफ यहां छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों ने काली पट्टी बांध कर उनका विरोध किया, जबकि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने उनका पुतला दहन कर विरोध व्यक्त किया। उनका आरोप है कि गौमांस खाने के उनके सार्वजिक बयान से हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है। उन्हें तत्काल इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।