आपत्तिजनक ट्वीट हटाने के लिए उप्र पुलिस ने लिखा ‘ट्विटर इंडिया’ को पत्र

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 08:22 PM (IST)

लखनउ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गत 30 सितम्बर को एक ‘हैंडल’ के जरिए डाले गए आपत्तिजनक ‘ट्वीट’ संदेशों को हटाने के लिए ‘ट्विटर इंडिया’ को पत्र लिखा है।पुलिस महानिरीक्षक :प्रशासन: प्रकाश डी. ने आज यहां संवाददाताआें को बताया ‘‘सोशल मीडिया लैब की निगरानी करने वाले मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिखा है जिसमें गत 30 सितम्बर को नोएडा में एक हैंडल विशेष के जरिए डाले गए ट्वीट संदेशों को हटाने की गुजारिश की गई है।’’  उन्होंने बताया कि इन आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है। मालूम हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल ही सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट भेजकर सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।


राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया था कि अखिलेश ने सोशल मीडिया विशेषकर फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर अनाप-शनाप पोस्ट भेजकर सांप्रदायिकता, वैमनस्य और घृणा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा था कि गौतमबुद्धनगर में दादरी के बिसाहडा गांव की घटना की आड में शरारती तत्व और सांप्रदायिक ताकतें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री और पोस्ट डाल रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘एेसी घटनाआें का तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए। अफवाह फैलाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।’’