PM मोदी के सामने दिव्यांग अरुण राय को लगा कोरोना का 100 करोड़वां टीका

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 06:04 PM (IST)

वाराणसी:  कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत में लगातार टीकाकरण हो रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को देश ने एक अरब COVID19 के टीकाकरण का लक्ष्य पार कर लिया है।  यह लक्ष्य  देश ने उसे समय प्राप्त किया जब पीएम मोदी आरएमएल अस्पताल में टीकाकरण स्थल का दौरा कर रहे थे।



100 करोड़वां टीका वाराणसी के दिव्यांग अरुण राय को दिल्ली में लगाया गया। वहीं जब पीएम मोदी ने दिव्‍यांग अरुण से पूछा कि यह आप का कौन सा टीका है।  अरुण राय ने बताया किया यह पहला टीका है।  पीएम फिर सवाल किया कि आखिर इतनी देर में क्यों टीका लगवाया।



अरुण ने बताया कि पहले टीकाकरण को लेकर मन में डर बना रहता था। परंतु अब डर यह समाप्त हो गया है। फिर हम टीके लगवा रहे है।  बता दें कि जब दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही थी तब ही हमारे देश कि वैज्ञानिकों ने कोरोना के टीके को खोज निकाला। आज दुनिया के सामने 100 करोड़ COVID19 टीकाकरण पर भारत ने मिसाल पेश किया है। आज हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है। 

Content Writer

Ramkesh