राज्यसभा के लिए अरुण सिंह ने दाखिल किया नामांकन

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 12:31 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी के महामंत्री अरुण सिंह ने सोमवार को राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी की तंजीम फातिमा के विधानसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद उत्तर प्रदेश के लिए राज्यसभा की सीट रिक्त हुई है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध चुने जाना लगभग तय माना जा रहा है। मिर्जापुर के निवासी अरुण को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है। वह राष्ट्रीय महासचिव के साथ केंद्रीय कार्यालय प्रभारी का दायित्व भी संभाले हुए हैं। वह अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। पहली बार संसद के उच्च सदन में जाएंगे। हालांकि, उनका कार्यकाल 25 नवंबर 2020 तक ही रहेगा।

उल्लेखनीय है कि, राज्यसभा की खाली सीट के लिए उपचुनाव का मतदान 12 दिसंबर को होगा। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जबकि 5 बजे से मतगणना होगी। इसका परिणाम भी 12 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। इस खाली सीट पर निर्वाचन संपन्न कराने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर है।

Deepika Rajput