दीपावली आते ही मंडराया उल्लू पर खतरा, तंत्र साधना में दी जाती है बलि

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 02:08 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः लक्ष्मीजी का वाहन कहे जाने वाले उल्लुओं पर दीवाली के मौके पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। दिवाली के त्योहार पर तंत्रमंत्र की सिद्धि के लिए उल्लुओं की बली के चलते उल्लूओं का शिकार लखीमपुर खीरी में इंडोनेपाल बार्डर से सटे दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में पड़ता दिखाई देने लगा है। जंगलों से शिकार कर विलुप्त हो चुके कई प्रकार के उल्लूओं को महानगरों में अच्छी कीमतों में बेचने को लेकर शिकारी इनका शिकार करते हैं।

इतना ही नहीं अंधविश्वास में लोगों का मानना हैं कि तंत्रमंत्र की सिद्धि प्राप्त कर उल्लु की बली चढ़ाने से अधिक धन की प्राप्ति होती हैं। इसी मान्यता से हुए खतरे को लेकर दुधवा के घने जंगलों में शिकारियों के चलते पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई हैं और दुधवा को अलर्ट मोड पर रखा गया हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली के त्यौहार पर पार्क प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static