पबजी समेत 118 ऐप्स बैन करने पर मुस्लिम धर्मगुरु ने केंद्र सरकार के फैसले का किया समर्थन

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 02:48 PM (IST)

सहारनपुरः चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने मशहूर गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 और मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये ऐप चीन की कंपनियों से जुड़े हुए है। इससे उत्तर प्रदेश सहारनपुर में मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती असद कासमी ने भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा भारत को यह कदम काफी पहले ही उठाया जाना था।

बता दें कि इससे पहले जून में भारत ने टिकटॉक समते 59 चीनी ऐप पर बैन लगाया था। जुलाई में भी चीन से जुड़े 47 मोबाइल ऐप प्रतिबंधित किए गए थे। इस तरह अब तक चीन से जुड़े कुल 224 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लग चुका है। जो कि चीन के लिए एक बड़ा झटका है।

Moulshree Tripathi