असदुद्दीन ओवैसी बोले- ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग या फव्वारा?

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 05:49 PM (IST)

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष में विवाद छिड़ गया है। इसको लेकर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसे इसे फव्वारा बताया है और कहा है कि हमें सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद है।

इस मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अगर मुस्लिम पक्ष शिवलिंग को फव्वारा बता रहे है तो चलाकर दिखाएं।एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के वुजूखाने के पास शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारा मिला है जो 400 साल पुराना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा बाबरी मस्जिद की तरह ज्ञानवापी मस्जिद छिनी जा रही है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वाराणसी कोर्ट का फैसला गलत है। 1991 एक्ट के तहत कानून का उल्लंघन हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हमें इंसाफ की उम्मीद है और हमे भरोसा है कि अदालत इस मामले पर स्टे लगाएगी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj