ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; याचिका पर आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 09:09 AM (IST)

Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के एएसआई (ASI) सर्वे को लेकर कल इलाहाबाद हाई कोर्ट मुस्लिम पक्ष की याचिका पर फैसला सुनाया और सर्वे को जारी रखने के निर्देश दे दिए। आज फिर से सर्वे शुरू हो रहा है, जिसके लिए सर्वे टीम पहुंच गई है। लेकिन अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने ज्ञानवापी मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वेक्षण की अनुमति देने संबंधी इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया। समिति ने सुप्रीम कोर्ट से सर्वे को बंद कराने की गुहार लगाई और याचिका की सुनवाई जल्द करने की अपील की और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।



बता दें के ज्ञानवापी सर्वे को मंजूरी देने के हाईकोर्ट के फैसले के कुछ घंटे बाद अधिवक्ता निजाम पाशा ने तत्काल सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। सीजेआई चंद्रचूड़ अनुच्छेद 370 मुद्दे पर दलीलें सुनने वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ की अध्यक्षता कर रहे हैं। पाशा ने कहा, ‘‘इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज एक आदेश पारित किया है। हमने आदेश के खिलाफ एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) दायर की है। मैंने (तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए) एक ईमेल भेजा है। उन्हें सर्वेक्षण की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ानी चाहिए।''



'हिंदू पक्ष के एक पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट भी दायर की'
प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मैं तुरंत ईमेल देखूंगा।'' हिंदू पक्ष के एक पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट भी दायर की है जिसमें कहा गया है कि इस मामले में उन्हें सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जाए। इससे पहले दिन में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी। वाराणसी जिला अदालत ने 21 जुलाई को एएसआई को यह निर्धारित करने के लिए‘‘विस्तृत वैज्ञानिक सर्वेक्षण'' करने का निर्देश दिया था कि क्या काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद एक मंदिर पर बनाई गई है।



सर्वे करने के लिए पहुंची ASI टीम
वहीं, आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करेगा। इसके लिए एएसआई और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी का कहना है कि एएसआई का सर्वेक्षण इतिहास रचने की दिशा में एक कदम है। फिलहाल ज्ञानवापी का सर्वे करने के लिए ASI की टीम पहुंच गई है। जिसके चलते चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।  

Content Editor

Pooja Gill