वाजपेयी के निधन पर यूपी में 7 दिन के राजकीय शोक का एेलान, लेकिन यहां हुआ आदेश का तिरस्कार

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 12:08 PM (IST)

अमेठीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सीएम योगी ने यूपी में 7 दिनों का राजकीय शोक ऐलान किया था, लेकिन अमेठी जिले में उनके आदेशों के तिरस्कार का मामला सामने आया है। जहां जिले के शुकुल बाजार का खण्ड विकास कार्यालय का मनरेगा कक्ष खुला रहा। जो सीधे तौर पर राष्ट्रीय शोक का अपमान है।

इतना ही नहीं विकास व पंचायत विभाग के कर्मचारी आवास सहित अन्य कार्यों की फीडिंग व जिओ टैगिंग में व्यस्त दिखे। वहां मौजूद एडीओ पंचायत राम मिलन का कहना है कि उन्हें पीडी द्वारा शाम को समीक्षा बैठक के लिए निर्देश दिए गए हैं जिसके लिए सारे कागजात उन्हें तैयार रखने हैं।

वहीं जब इस बारे में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी शरद कुमार सिंह से बात की गई तो उनका था कि ब्लाक मुख्यालय बन्द रखने का आदेश दिया गया था। यदि किसी ने कार्यालय खोला है तो उसकी जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम को देहांत हो गया। जिसके बाद देश के सभी राजनेता उनको श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। वहीं शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्मान के साथ उनका अंतिम संसकार कर दिया गया।  


 

Tamanna Bhardwaj