AMU के शताब्दी समारोह में PM ने एक विशेष डाक टिकट जारी कर दिया ये संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 01:06 PM (IST)

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मौके पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया। पांच दशक में यह पहला मौका था, जब प्रधानमंत्री एएमएयू के किसी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समारोह में हिस्सा लिया।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मौके पर एएमयू की एक सदी की उपलब्धियों और विभिन्न क्षेत्रों में उसके पूर्व छात्रों के योगदान को याद किया। आखिरी बार, 1964 में बतौर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एएमयू के एक समारोह में शामिल हुए थे। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरू ने चार बार एएमयू का दौरा किया था। नेहरू पहली बार 1948 में और इसके बाद 1955, 1960 और 1963 में एएमयू गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static