असद का शव झांसी से सीधा पहुंचा कसारी मसारी कब्रिस्तान, भारी सुरक्षा के बीच किया गया सुपुर्द-ए-खाक

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 11:06 AM (IST)

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी और माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahamd) के पुत्र असद (Asad) का शव शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच झांसी से प्रयागराज (Prayagaraj) लाया गया और कसारी मसारी कब्रिस्तान में उसे पुलिस सुरक्षा के बीच सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। असद के सुपुर्द-ए-खाक में पुलिस (Police) ने असद के 35 करीबी रिश्तेदारों को शामिल होने दिया, जिनमें नाना और मौसा शामिल हैं। असद की मां शाइस्ता परवीन (Shaista Praveen) भी उसे देखने नहीं पहुंच पाई और अतीक (Atiq) ने भी असद के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट (Court) में याचिका लगाई थी और उस पर आज ही सुनवाई होनी थी। असद पिछले गुरुवार झांसी के बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस (Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ एक मुठभेड़ (Encounter) में मारा गया था। मुठभेड़ में असद (Asad) के अलावा हत्याकांड का एक और आरोपी गुलाम (Gulam) भी मारा गया था।

कब्रिस्तान में मीडियाकर्मियों को भीतर जाने की  नहीं दी गई अनुमति
जानकारी के मुताबिक, कब्रिस्तान में अतीक अहमद के रिश्तेदारों और परिचितों को ही दाखिल होने दिया गया और मीडियाकर्मियों को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। असद का शव लेकर एंबुलेंस भारी सुरक्षा के बीच सुबह करीब 9 बजे कब्रिस्तान पहुंची। एंबुलेंस में शव के साथ असद का फूफा उस्मान था। कसारी मसारी कब्रिस्तान में शव को दफनाने की प्रक्रिया करीब एक घंटे चली। इस दौरान अतीक अहमद और उसके परिवार का कोई करीबी सदस्य नजर नहीं आया। कब्रिस्तान के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

अतीक के दूर के कुछ रिश्तेदारों और उसके मोहल्ले के लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने दिया गया
संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी ने बताया कि अतीक के दूर के कुछ रिश्तेदारों और उसके मोहल्ले के लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने दिया गया। अतीक अहमद ने अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से मजिस्ट्रेट के पास एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में निर्णय लिया जाना था, लेकिन अदालती कार्यवाही से पहले ही शव को दफनाने की प्रक्रिया पूरी हो गई।

अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरे नंबर का बेटा था असद अहमद
आपको बता दें कि असद, अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरे नंबर का बेटा था और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार था। अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में निरुद्ध है, जबकि उसका उमर से छोटा बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध है। वहीं चौथे नंबर का बेटा अहजम और सबसे छोटा बेटा अबान प्रयागराज के बाल सुधार गृह में हैं। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब भी फरार है इसलिए असद के अंतिम संस्कार में अतीक के परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हो पाया। कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद की कब्र खोदने वाले जानू खान ने बताया कि अतीक अहमद की मां और उसके पिता की कब्र के पास असद की कब्र खोदी गई है।

Content Editor

Anil Kapoor