Atiq का आतंक खत्म: Prayagraj में कब्जे से मुक्त जमीन पर गरीबों को मिला आशियाना तो छलके आंसू…देखें VIDEO
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 09:31 PM (IST)
माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त सरकारी जमीन पर बने 76 फ्लैट को लॉटरी के जरिए लाभार्थियों को आवंटित कर दिया गया...प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान और सचिव अजीत कुमार सिंह के साथ ही एडीएम हर्षदेव पांडेय की मौजूदगी में लूकरगंज के पॉश इलाके में बने 76 फ्लैटों के लिए लॉटरी कराई गई...राज्य सरकार के रिजर्वेशन नियमों का पालन करते हुए हर कैटेगरी के लोगों को फ्लैटों का आवंटन किया गया है....जिन लाभार्थियों को उनको रहने के लिए छत मिली है…वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ कर रहे हैं…
दरअसल, माफिया अतीक अहमद के कब्ज़े से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनकर तैयार हो गया है…इस जमीन पर कुल 76 फ्लैट बने है….हर फ्लैट में 2 कमरे ,किचन और बाथरूम बनाए गए है...फ्लैट की फिनिसिंग का काम चल रहा है..सभी फ्लैट को भगवा रंग से रंगा गया हैं...इस फ्लैट के लिए शहर के 6 हज़ार 30 लोगों ने आवेदन किया था...जिसमें जांच के बाद लगभग 16 सौ लोगों को फ्लैट के लिए पात्र माना गया था... आज अलग-अलग कैटगरी में 76 फ्लैट के लिए लॉटरी निकाली गई..जिसमें पीडीए के अफसरों ने एक डिब्बे में नामों की पर्चियां भरी फिर एक को बुला कर पर्चियां निकलवाई गई...
बता दें कि लूकर गंज 17 वर्ग मीटर से ज़्यादा की ये ज़मीन नाज़ुल की थी...जिसे अतीक अहमद ने लिया था और समय अवधि खत्म होने के बाद भी अपना कब्जा जमाया हुआ था...चुनाव में इस जमीन पर प्रचार सामग्री रखा जाता था...प्रदेश में जब निज़ाम बदला तो इस जमीन को वापस सरकार ने अपने अधीन लेकर गरीबों के लिए PM आवास योजना शुरू की...आज 76 गरीबों को पीडीए ने उनके सर पर छत दे दी एक फ्लैट की कीमत करीब 7 लाख रुपये है...जिसमे आधा पैसा सरकार देगी जबकि बाकी पैसा किस्तो में फ्लैट मालिक को देना होगा...इस आवासीय योजना के माध्यम से योगी सरकार ने साफ संदेश दिया है कि माफियाओं से छुड़ाई गई ज़मीनों पर आगे भी गरीबो के लिए अशियाना बनेगा...