UP में PFI के 12 ठिकानों पर ATS और NIA की रेड, हिरासत में लिए गए कई संदिग्ध

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 01:30 PM (IST)

लखनऊ: आतंकी गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की अगुवाई में जारी देशव्यापी अभियान में मिले सुरागों के आधार पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने उत्तर प्रदेश में उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी, आजमगढ़, बुलंदशहर, मेरठ  समेत प्रदेश के 12 जिलों में से NIA और एटीएस  ने 40 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों को कथित तौर पर धन मुहैया कराने, उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ एनआईए की अगुवाई में देश भर में जांच जारी है।

बता दें कि बीते सोमवार को राजधानी लखनऊ से एसटीएफ की टीम ने पीएफआई से संबंध रखने वाले लखनऊ के काकोरी निवासी अब्दुल माजिद को विभूतिखण्ड बस अड्डे से गिरफ्तार किया । आरोप है कि आरोपी अब्दुल माजिद शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। पीएफआई नेता अब्दुल माजिद पहले भी जेल जा चुका है। उसके पास से दो मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया। अब्दुल माजिद पीएफआई नेता मोहम्मद वसीम का खास है। आरोपी मुस्लिम युवाओं को भड़का  पीएफआई का नेटवर्क बढ़ा रहा था। फिलहाल एसटीएफ और लखनऊ पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static