लखनऊ के खदरा में ATS की छापेमारी, गणतंत्र दिवस पर हमला करने के फिराक में थे संदिग्ध

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 02:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खदरा इलाके में यूपी एटीएस ने आज छापेमारी की। यह छापेमारी आतंकी मिनहाज से मिली जानकारी के आधार पर की गई। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी 26 जनवरी के अवसर पर हमला करने के फिराक में है। दरअसल, बीते साल जुलाई में एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो खतरनाक आतंकियों को गिरफ्तार किया था। आतंकी मिनहाज के मोबाइल से तीन संदिग्ध युवकों की फोटो मिली थी, जिसके पास एटीएस की टीम छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है मिनहाज के दोनों करीबी फरार हैं। मिनहाज के घर से कुकर बम बरामद हुआ था. हैदराबाद फोरेंसिक लैब से मिनहाज के मोबाइल का डाटा रिट्रीव हो गया है, उसी से अहम जानकारियां मिली हैं। बता दें कि बीते साल 12 जुलाई 2021 को आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो खतरनाक आतंकियोंको गिरफ्तार कर लखनऊ समेत कई शहरों को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी गई थी। यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन दोनों आतंकियों को लखनऊ में दबोच था। इनके पास से दो प्रेशर कुकर बम और एक पिस्टल बरामद किया गया था। दोनों ने 15 अगस्त को कई शहरों में मानव बम के जरिये धमाके की साजिश रची थी।

Content Writer

Imran