ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, टेरर फंडिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 03:02 PM (IST)

बरेलीः टेरर फंडिंग मामले में एटीएस ने बरेली के इज़्ज़तनगर से सिराजुद्दीन और फहीम को गिरफ्तार किया हैं। इससे पहले गिरफ्तार हुए लोगों से मिली जानकारी के चलते एटीएम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक कार और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

इस मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्हीं आरोपियों से ली गई जानकारी के तहत एटीएम ने दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपी मुमताज और सदाकत के जरिये बाहर के देशों से आई रकम नेपाली खातों में जमा करवाते थे। 5 फीसदी कमीशन पर नेपाल के खातों से रकम निकालकर भारतीय मुद्रा में बदला जाता था।

बीती 11 अक्टूबर को पकड़े गए उम्मेद अली, एराज, समीर सलमानी और संजय अग्रवाल के पास से एटीएस को इंडियन और नेपाली करेंसी भी बरामद हुई थी। साथ ही कई देशों के सिम कार्ड भी मिले थे। इन पैसो का प्रयोग वह आतंकवाद की गतिविधियों पर उस धन का इस्तेमाल करते थे।

Tamanna Bhardwaj