एक्शन में फिर योगी सरकार, माफिया खान मुबारक समेत तीन सहयोगियों की संपत्ति को किया कुर्क

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 06:10 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर बुलडोजर ने रफ्तार पकड़ ली है। अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उनके अवैधसंप्तियों पर ताबडतोड़ चलवा रही है। इसी क्रम में आज अम्बेडकर नगर जिले में दो थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ 58 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले का कुख्यात माफिया खान मुबारक और उसके तीन सहयोगियों की संपत्तियां  कुर्क की गई। वहीं जिला जिला बदर शराब माफिया सुरेश सिंह की सम्पति को भी कुर्क की गई है। पुलिस के मुताबिक जिले माफिया के सहयोग से याहिया, वसीम मुख्तार और कमरुल व शमशुल ने अवैध तरीके से अवैध सम्पतियां बनाई है जिस पर कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

बता दें कि ने गैंगेस्टर अधिनियम के तहत माफिया खान मुबारक जो इस समय फतेहगढ़ की जेल में बंद है उसके तीन सहयोगी उसके इशारे पर कार्य कतरे थे। उन पर भी पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं जिले दूसरा माफिया सुरेश सिंह इस समय जिला बदर है। 2016 में अहिरौली थाना क्षेत्र के सोनावा में इसी राईस मिल पर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। कुर्क की गई सम्पतियों को पुलिस ने सील कर पोस्टर लगा दिया है। इस बात की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static