सपा सांसद आजम खां के करीबी पूर्व चेयरमैन के घर की हुई कुर्की

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 05:51 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद से सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें तो कम होती नजर नहीं आ रही है। साथ ही-साथ उनके करीबी लोगों की भी परेशानियां भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजम खान अपनी विधायक पत्नी और बेटे के साथ इस समय सीतापुर जेल में बन्द है। और उनके कई कऱीबी रामपुर जेल में बन्द है। उसके बावजूद भी उनके कुछ करीबी लोग अभी भी वांछित है। जिसमें उनके बेहद करीबी रहे पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अज़हर अहमद खान भी फरार है। कई बार कोर्ट ने उनको नोटिस भी दिया गया उसके बाद भी वह हाजिर नहीं हो सके।  इस पुलिस ने  82 की कार्रवाई करते हुए उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर किया। पूरे मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी भी कराई थी। आज  थाना गंज पुलिस पूरे दलबल के साथ पूर्व चेयरमैन अज़हर अहमद खान के घर पहुंची। घर का सारा सामान कुर्क कर कर ले आई इस दौरान मोहल्ले में काफी अफरा तफरी का माहौल रहा।

बता दें कि इस संबंध में क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी कार्यवाही का अभियान चल रहा है । इसी अभियान के तहत आज 23 /08/2020 को अजर अहमद पूर्व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के  विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई है।  यह अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्की आदेश प्राप्त कर कोतवाली जनपद रामपुर पुलिस द्वारा आज कुर्की की कार्रवाई की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद रामपुर में 16 अभियोग पंजीकृत हैं यह अपराधी आजम खान के करीबी माने जाते हैं।  

Ramkesh