उन्नाव में किशोरियों की मौत पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर, कही ये बातें

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 05:58 PM (IST)

लखनऊ: उन्नाव जिले में दो किशोरियों की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रवक्ता एवं विधान पार्षद सुनील साजन ने कहा ‘‘ यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है जबकि महिलाओं के प्रति जुल्म ज्यादती को लेकर पुलिस मूक दर्शक बनी हुयी है। उन्नाव की घटना को पुलिस दबाने का प्रयास कर रही है। उनकी मांग है कि मृतक किशोरियों को पोस्टमाटर्म एक पैनल गठित कर कराया जाये और मामले की जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन हो।      

उन्नाव की पूर्व सांसद और सपा नेता अनु टंडन ने कानपुर के रीजेंसी अस्पताल पहुंच कर तीसरी किशोरी के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की। उन्होने आरोप लगाया कि योगी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बाढ आ चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने दोषियों के खिलाफ कारर्वाई की मांग करते हुये कहा कि मामले की जांच बगैर विलंब के होनी चाहिये और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारर्वाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार झूठ और धोखाधड़ी की बदौलत जनता को गुमराह करने की कोशिश में अभी भी जुटी हुयी है। उन्नाव की घटना शर्मनाक है जो दर्शाती है कि अपराधियों का खौफ मौजूदा सरकार को लेकर खत्म हो चुका है।      

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि उन्नाव में हुयी घटना में दो किशोरियों की मौत हो चुकी है और तीसरी एवं घटना की एकमात्र चश्मदीद किशोरी का इलाज चल रहा है। उसे मपूरी सुरक्षा व्यवस्था दिये जाने की जरूरत है ताकि घटना की सच्चाई से पर्दा हट सके। किशोरी को एयर एंबुलेंस से एम्स दिल्ली भेजा जाना चाहिये। सारा देश जानता है कि योगी सरकार अपराधियों को सरंक्षण देती आयी है।

गौरतलब है कि बुधवार को तीन दलित किशोरियां खेत गयी थी। देर शाम तक उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की और एक खेत से तीनो को बंधक की हालत में पाया। इनमें से दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक किशोरियों के शरीर में फिलहाल जख्मों का कोई निशान नही मिला है। हालांकि उनके जहर खाने की आशंका व्यक्त की गयी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमाटर्म की रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता वल सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static