स्वामी आनंद स्वरूप बोले- संतों पर हमला कांग्रेस और राहुल गांधी को ‘महंगा'' पड़ेगा

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 12:48 AM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Adityanath) के विरुद्ध कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हालिया बयान को लेकर शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप (Swami Anand Swaroop) ने हिंदुत्व के ऊपर हमला करार देते हुए बुधवार को दावा किया कि संतों के ऊपर हमला कांग्रेस और राहुल गांधी को ‘‘मंहगा'' पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब, कहा- विरासत में गद्दी तो मिल सकती है; मगर बुद्धि नहीं

राहुल गांधी ने एक संत और योगी का अपमान किया
स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा, ‘‘एक सिद्ध पीठ के सिद्ध महंत और योगी को ठग कहना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बाद में हैं, पहले वह सिद्ध पीठ के संत और संन्यासी हैं। एक संन्यासी के ऊपर हमला हिंदुत्व के ऊपर हमला है।'' उन्होंने योगी सरकार से मांग की कि पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज करे क्योंकि राहुल गांधी ने एक संत और योगी का अपमान किया है।

यह भी पढ़ें- UP: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार के लिए कदम उठा रही है सरकार


कांग्रेस की ताबूत में अंतिम कील ठोक रहे हैं राहुल गांधी
गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि कोई भी धर्म नफरत फैलाने की बात नहीं करता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह की भाषा उपयोग करते हैं, वैसी भाषा के लिए वह धार्मिक गुरु नहीं हो सकते। स्वामी आनंद स्वरूप ने आरोप लगाया, ‘‘इस तरह की हरकत से राहुल गांधी कांग्रेस की ताबूत में अंतिम कील ठोक रहे हैं।'' उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘स्वामी प्रसाद मौर्य जब बौद्ध हो गए हैं तो वह अब कैसे मौर्य बने हुए हैं। वह स्वयं को कैसे पिछड़ा वर्ग का अगुआ करार दे सकते हैं। पिछड़ा वर्ग हिंदुत्व का प्राण है। हिंदू व धार्मिक ग्रंथों के बारे में बोलना हमेशा से अपराध रहा है।''

Content Writer

Mamta Yadav