मायावती पर रामविलास का हमला- बोले- शिकायत तो उन्हें करनी चाहिए थी, जिन्हें मिली 5 सीटें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 11:35 AM (IST)

लखनऊः सपा-बसपा के रास्ते अलग-अलग होने पर सभी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही हैं। इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मायावती पर जोरादार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजनीति कोई बच्चों का खेल नहीं होता है।

पासवान ने 'उलटा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि मायावती कहती हैं कि यादवों ने बसपा को वोट नहीं दिया। अगर यादवों ने मायावती को वोट नहीं दिया तो उनकी पार्टी के पास इतनी सीटें कहां से आ गईं।

उन्होंने कहा कि जिनको 5 सीटें मिली हैं, शिकायत तो उन्हें करनी चाहिए थी कि दलित वोट बैंक ट्रांसफर नहीं हुआ। उल्टा ये हुआ है कि जिस पार्टी की पहले शून्य सीट थी, अब उसके पास 10 सांसद हो गए हैं। इसके बाद भी वही पार्टी सवाल कर रही है। पासवान ने कहा कि मैं भविष्यवाणी करता हूं कि अगले चुनाव में इन सबकी (सपा-बसपा) दुकानें बंद हो जाएंगी।
























 

Tamanna Bhardwaj