झगड़े का निपटारा करने पहुंची पुलिस से मारपीट, पिस्टल छीनने का किया प्रयास

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 06:57 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद चल रहा था। इस दौरान डायल 100 में तैनात दारोगा मामले को शांत कराने वहां पहुंचे। इस दौरान मकान मालिक ने दारोगा से पिस्टल छीनने का प्रयास किया। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है। यहां रहने वाले लोकेन्द्र का उनके यहां किराए पर रहने वाले किराएदारों से विवाद चल रहा था। वीरवार को मकान मालिक का भाई वहां पहुंचा और उसने किरायेदारों से अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिसके चलते हंगामा शुरू हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस से मकान मालिक पक्ष के लोग झगड़ने लगे। इतना ही नहीं दारोगा से उसकी पिस्टल छीनने का प्रयास करने लगे।

दारोगा ने इस बात की सूचना विभाग के आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने अभद्रता करने वाले दोनों लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।