पुलिस भर्ती परीक्षा में पहली बार 'बायोमेट्रिक' सिस्टम पर दर्ज होगी हाजिरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 04:16 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पहली बार हाजिरी 'बायोमेट्रिक' सिस्टम पर दर्ज होगी। साथ ही परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी और नकल से निपटने के लिए डीजीपी ने पुलिस, खुफिया और एसटीएफ को लगाया है। 

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि सुरक्षित और पारदर्शी परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हर जिले के एडिशनल एसपी को नोडल अफसर बनाया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा को सफल और पारदर्शिता बनाने के लिए एसटीएफ भी नजर रखे हुए है।

बता दें कि, योगी सरकार ने अपनी पहली पुलिस भर्ती का आगाज कर दिया है। 41520 सिपाहियों के पदों पर इस भर्ती की ऑफलाइन लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को होनी है। इन पदों के लिए 22.67 लाख आवेदन किए गए हैं। परीक्षा के लिए 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 
 

Deepika Rajput