औरैयाः ग्रामीणों से झड़प के बाद वैक्सीनेशन के लिए गई स्वास्थ्य टीम लौटी वापस

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 07:27 PM (IST)

औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अफवाहों के बीच स्वास्थ्य उपकेंद्र रूरूकलां में वैक्सीनेशन के लिए गयी स्वास्थ्य टीम को ग्रामीणों के विरोध व झड़प के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा के अधीक्षक डाक्टर सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में टीम स्वास्थ्य उपकेंद्र रूरूकलां में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया, कि तभी अफवाहों पर विश्वास कर बैठे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराये जाने को लेकर टीम से बहस व झड़प करते हुए विरोध शुरू कर दिया।

इस बीच इन्द्रावती नामक एक महिला ईंट लेकर टीम को मारने के लिए दौड़ भी पड़ी। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए स्वास्थ्य टीम बिना वैक्सीनेशन किए अछल्दा वापस लौट गयी। जिस जगह पर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित है उस मोहल्ले की इन्द्रावती समेत अन्य कई लोग बुखार, खांसी व जुखाम से पीड़ति हैं । उपका आरोप है कि टीकाकरण कराने के बाद ही उनकी तबियत खराब हुई है। वैक्सीनेशन को लेकर फैल रहीं अफवाहों के कारण टीकाकरण में काफी जगह स्वास्थ्य टीमों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj