औरैया: जुड़वा भाई बहन ने किया कमाल, CBSE कॉमर्स में एक साथ किया टॉप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 01:10 PM (IST)

औरैयाः उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के गेल गांव स्थित गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के जुड़वां भाई बहन ने सीबीएसई की इंटरमीडियेट परीक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है। भाई जयश पुरवार को 97. 60 फीसद अंक मिले जबकि जुड़वा बहन जयति को 97.20 प्रतिशत अंक हासिल हुए।

वहीं साइंस स्ट्रीम में अल्पना सिंह ने 96.20 अंक प्राप्त किए। डीएवी पब्लिक स्कूल में साइंस स्ट्रीम में अनुष्का जोशी ने 95.20 फीसद, पिनाकी त्यागी ने 95, विश्वास कुमार राठौर ने 84.80, हर्षिता त्रिपाठी ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स स्ट्रीम में तेजस्विनी दुबे ने 95.40, स्नेहा अग्रवाल ने 94.60, सुदीपा ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने रिजल्ट पर खुशी जताते हुए बच्चों को शाबाशी दी।

एनटीपीसी दिबियापुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में साइंस स्ट्रीम के निखिल पिशाल ने 95.8 फीसद, आस्था मिश्रा ने 95.4, जतिन माथुर ने 94.2 शिवांशु यादव ने 93.8 जबकि कार्तिकेय पोरवाल ने 93.2 फीसदी अंक हासिल किए। ह्युमिनिटीज स्ट्रीम में यहां की शिवा त्रिपाठी ने 91, पलक अग्रवाल ने 90.8 व संचित सिंह ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय का कुल रिजल्ट 100 फीसद रहा।

एनटीपीसी स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 5 बच्चों ने 95 फीसद अंक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। 95 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले इन मेंधावियों में अल्बर्ट आइंस्टीन, आस्था विश्नोई, मोहम्मद आमिर, मृगांक कुमार व यश गुप्ता शामिल हैं। ध्रुव बिसारिया ने 94 फीसद, अदिति सिंह राजपूत ने 93, वैभव व यशस्वी गुप्ता ने 92, उपेंद्र राजपूत ने 91 जबकि ऋषि पोरवाल व अनन्या पोरवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Edited By

Umakant yadav