भारी बारिश के बाद फेल हुआ ऑटोमेटिक सिग्नल तो लेट हुई तेजस, 2135 यात्रियों को मिलेगा हर्जाना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 02:45 PM (IST)

लखनऊः आईआरसीटीसी पहली बार 2135 यात्रियों को लगभग साढ़े चार लाख रुपये का हर्जाना देगा। दरअसल देश की पहली प्राइवेट ट्रेन और फ्लाइट जैसी सुविधाओं वाली तेजस एक्सप्रेस का भारी बारिश के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक सिग्नल फेल हो गया। जिस वजह से ट्रेन ढाई घंटे लेट हो गई।

बता दें कि देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों फ्लाइट वाली सुविधाएं दी जाती हैं। वहीं इसमें नियम है कि यदि ट्रेन लेट हुआ तो यात्रियों को हर्जाना भी दिया जाएगा। नियम के मुताबिक ट्रेन के 1 घंटा लेट होने पर 100 रुपये और दो घंटे या अधिक लेट पर 250 रुपये हर्जाना दिए जाने का प्रावधान है। आईआरसीटीसी को शनिवार को तेजस के दो फेरों के 1574 यात्रियों को प्रति व्यक्ति 250 रुपए के हिसाब से कुल तीन लाख 93 हजार 500 रुपये वहीं रविवार को 561 यात्रियों को एक घंटे की देरी के लिए 100-100 रुपये के तौर पर 56100 रुपये देगा।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi