ज्ञानवापी में पूजा की घोषणा करने पर अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने मठ में किया नजरबंद, बोले-  ये मेरा अधिकार है

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 10:30 AM (IST)

वाराणसी: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने उनके मठ में नजरबंद कर दिया है। दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कथित तौर पर शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने की घोषणा के बीच साधु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मठ के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। उन्हें बाहर निकलने से रोकने के लिए ये बंदोबस्त किया गया है।

अविमुक्तेश्वरानंद ने घोषणा की थी कि वे ज्ञानवापी में 71 लोगों के साथ पहुंचेंगे और पूजा करेंगे। इसकी जानकारी के बाद वाराणसी पुलिस ने अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी जाने की इजाजत नहीं दी। वहीं, घोषणा को ध्यान में रखते हुए शनिवार सुबह वाराणसी पुलिस सोनारपुरा इलाके में स्थित अविमुक्तेश्वरांद सरस्वती के विद्या मठ के गेट पर पहुंच गई। बता दें कि मामला अभी वाराणसी कोर्ट में विचाराधीन है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj