महामारी के दौर में बदरीनाथ मंदिर खुलने की तिथि टालना प्रकोप को आमंत्रित करना हैः  स्वामी स्वरूपानंद

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 08:52 PM (IST)

मथुराः देश भर में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है। जिसके मद्देनजर लागू लॉकडाउन ने देश के पांव को थामकर रख दिया है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसपर द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने शनिवार को मांग की कि उत्तराखंड सरकार बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय को वापस ले।

उन्होंने कहा कि ‘शुभ तिथि को बदलना देव शक्तियों के प्रकोप को आमंत्रित करना होगा।’ गढ़वाल में स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को खुलने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते कपाट के खुलने की तिथि 15 मई कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 संकट का सामना कर रहा है, देव शक्तियों को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। मगर ‘बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन विपरीत है। वास्तव में यह निर्णय देव शक्तियों के प्रकोप को आमंत्रित करना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static