आवारा सांड ने फिर ली एक किसान की जान, आखिर कौन है जिम्मेदार

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 03:58 PM (IST)

गोण्डाः यूपी में खुलेआम घूम रहे आवारा पशु लोगों के लिए मुसिबत बन गए हैं। भाजपा की सरकार ने गौवध पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की तादाद बढ़ गई है जो किसानों के लिए सिरदर्द साबित होती जा रही है। ताजा मामला गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र का है। यहां खेत की रखवाली कर रहे एक किसान को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामापुर गांव में संतराम नामक किसान गुरूवार देर शाम अपने खेत की रखवाली कर रहा था कि खेत में एक सांड घुस आया। किसान संतराम ने सांड को भगाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित सांड ने खेत में ही उसे पटक दिया। घायल किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

योगी आदित्यनाथ सरकार अब तक इस समस्या का कोई समाधान कर नहीं पाई है। कहने-सुनने के लिए समाधान की कोशिशें हो जरूर रही हैं पर ये बेअसर ही साबित ही हुई हैं, नतीज़ा? बीते दिनों आईं कुछ खबरों के आईने में देखिए।


 

Tamanna Bhardwaj