अवधेश राय हत्याकांड: मुख्तार अंसारी की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में टली सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 03:47 PM (IST)

प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई टली है। मामले की सुनवाई अब अगले हफ्ते हो सकती है। मुख्तार अंसारी ने उम्रकैद की सजा के खिलाफ अर्जी दाखिल की है। हाईकोर्ट मेंं अगली सुनवाई पर निचली अदालत के रिकॉर्ड पेश किए जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में उम्र कैद की सजा मिली है। 
PunjabKesari
जस्टिस के जे ठाकुर और जस्टिस उमेश चंद्र शर्मा की डिवीजन बेंच ने रिकॉर्ड तलब किया है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर 10 अगस्त को अर्जी मंजूर करते हुए रिकॉर्ड तलब किया था। याचिका में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है। इसके साथ ही सजा को रद्द किए जाने की अपील की है। मुख्तार अंसारी की तरफ से उनके वकील उपेंद्र उपाध्याय अदालत में पक्ष रखेंगे। वाराणसी की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने इसी साल 5 जून को मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने हत्या का दोषी मानते हुए मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा दी थी।
PunjabKesari
32 साल पहले हुई थी अवधेश राय की हत्या
बता दें कि 3 अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज इलाके में अवधेश राय की हत्या हुई थी। कांग्रेस नेता अजय राय इस हत्याकांड में खुद ही वादी और गवाह थे। इस हत्याकांड ने पूरे सूबे को हिलाकर रख दिया था। अवधेश राय अपने छोटे भाई अजय राय के साथ घर के बाहर ही खड़े थे। उनकी कार भी बाहर खड़ी थी। तभी उसी वक्त एक वैन वहां तेजी से आई। हथियारबंद अपराधियों ने संभलने का मौका दिए बिना ही अवधेश राय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। इस घटना के बाद दहशत फैल गई थी। इससे पहले कि अजय राय कुछ कर पाते, हमलावर वहां से फरार हो गए। बदमाशों ने अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग किया और अवधेश के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया था।  वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े थे। आननफानन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static