अयोध्या विवाद: CJI बोले- हमें समय सीमा का ध्यान, जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी होगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली/अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की 34वें दिन की सुनवाई शुरु हुई। इस दौरान रामलला विराजमान के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हम मध्यस्थता में भाग नहीं लेंगे। इस पर कोर्ट ही फैसला करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सुनवाई कर रहे हैं और 18 अक्टूबर तक बहस होगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमें इस मामले में समयसीमा का ध्यान है, अगर जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।

Deepika Rajput